Headlines
gwalior DM KV Singh

ग्वालियर में जल्द आएंगी रेपिड टेस्ट किट, कोटा से आए बच्चों का होगा मेडिकल टेस्ट

ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता के दौरान लाॅकडाउन के समय प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी साझा की। जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जो बच्चे कोटा से आ रहे है उनकी ग्वालियर में स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी, वहीं इसके बाद सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। वहीं संदिग्धों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किया जाएगा।

जानकारी दी गई कि अब तक 5 से 6 हजार मजदूर बाहर से ग्वालियर आए है जिनका कोरोना टेस्ट के लिए सेम्पल लिया जाकर क्वारंटीन किया जाता है और रिपोर्ट के अधार पर आगे कदम उठाए जाते हैं। वहीं दूसरी ओर रेपिड टेस्ट किट के लिए ग्वालियर का चयन होने की जानकारी दी गई। बताया गया कि ग्वालियर ने किट के लिए एपलाय कर दिया है।

Back To Top