Headlines
Sandipani ashram

उज्जैन में कागज के फूलों से सजी श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली

उज्जैन। श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम (Sandipani ashram) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) की धूम देखी जा रही है। बता दें कि जन्माष्टमी के अवसर पर सांदीपनि आश्रम को कागज के फूलों से सजाया गया है। आश्रम के पंडित रूपम व्यास ने बताया कि उज्जैन में भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली है, वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष आयोजन किया जा रहा है।

  • सांदीपनि आश्रम में श्रीकृष्ण ने की थी शिक्षा ग्रहण
  • बलराम जी और सुदामा जी भी रहे थे मौजूदः पुजारी

  • आश्रम में 64 दिन रूके थे श्रीकृष्णः पुजारी
  • कागज के फूलों से सजाया गया सांदीपनि आश्रम

पंडित रूपम व्यापस ने बताया कि ऋषि संदीपनी के आश्रम में स्वयं भगवान कृष्ण ने अपने बड़े भाई बलाराम जी के साथ शिक्षा ग्रहण की है जबकि सुदामा जी के साथ भी श्रीकृष्ण की मित्रता इसी स्थान पर हुई थी। जानकारी दी गई कि श्रीकृष्ण 64 दिन इस आश्रम में रूके थे जहां 64 कला और 14 विद्याओं का ज्ञान प्राप्त किया गया था।

Back To Top