WATCH: यहां भक्तों को दर्शन देते हैं श्री हनुमान! उज्जैन से 65 किलोमीटर दूर

  • नागदा से 8 किमी दूर प्राचीन श्री हनुमान मंदिर
  • मान्यता है कि हनुमान जी देते हैं भक्तों को दर्शन
  • हनुमान जी कृपा से ही रेलवे लाइन का काम पूरा हुआ

उज्जैन से करीब 65 किलोमीटर दूर नागदा के पास स्थित हनुमान जी के एक प्राचीन मंदिर की चर्चा इन दिनों जमकर है. ऐसा इसीलिए क्योंकि यहां भक्तों का मानना है कि श्रीहनुमान स्वयं भक्तों को दर्शन देने के लिए आते हैं. बताया जाता है कि इस क्षेत्र में रेलवे लाइन के निर्माण काम में काफी बाधाएं आ रहीं थी जिसके बाद निर्माण में लगे लोगों ने हनुमान जी से निर्माण सफलता पूर्वक पूरा होने की मन्नत मांगी थी. और काम पूरा होने के बाद मंदिर का निर्माण करा दिया गया. बता दें कि ये मंदिर नागदा से करीब 8 किलोमीटर दूर है जहां हर मंगलवार और शनिवार भक्तों का तांता लगा रहता है.

You May Also Like

More From Author