Yogmaya Katyayani Devi mandir bandol seoni

सिवनी के बेडोल स्थित मां योगमाया कात्यायनी देवी मंदिर

सिवनी। जिले में इन दिनों नवरात्रि के चलते श्रद्धालु प्राचीन और प्रसिद्ध माता मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चना कर रहे हैं। ऐसा ही एक मंदिर सिवनी जिले के बंडोल स्थित मां योगमाया कात्यायनी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है जहां नवरात्रि में माता भक्त पहुंचकर दर्शन करने सहित पूजन अर्चना करते हैं।

  • बंडोल स्थित है मां योगमाया कात्यायनी मंदिर
  • 25 वर्षों से गर्भ गृह में जल रही अखंड ज्योत
  • विवाह योग्य कन्या करती हैं पूजन अर्चना
  • संतान अभिलाषी दम्पत्ति भी करती हैं पूजन

हर नवरात्र पर्व के दौरान मंदिर में वारथिनी विवाह योग्य कन्याओ के लिए विशेष पूजन की जाती है, जिस क्रम में बीते दिन वरार्थिनी कन्या एवं संतान अभिलाषी दंपतियो द्वारा मां भगवती की पूजन अर्चन की गई।

मंदिर में नवरात्र पर 301 ज्योतिकलश, 145 घृत ज्योति तथा 25 वर्षों से गर्भ गृह में अखंड दीप प्रज्जवलित हो रहा है, जिसका नवरात्र पर्व पर दर्शन का विशेष महत्व माना जाता है।

Back To Top