सिवनी में हाथ ठेले पर शव लेजाते दिखे परिजन, मानवता हुई शर्मसार

सिवनी, 21 मई। मध्यप्रदेश सरकार इस समय शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास सहित व्यवस्थाओं को चुस्त दुरस्त करने में लगी हुई है लेकिन इसके विपरीत कई जगह ऐसी भी है जहां उपचार के दौरान जान गवाने वाले पीड़ित के परिजनों को सुविधाएं नहीं दी जा रही है।

मामला सिवनी जिले के कुरई का है जहां बलवंत सेन नामक व्यक्ति की मौत के बाद शव लेजाने के लिए जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शव वाहन की मांग की गई तो वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया ऐसे में परिजनों को हाथ ठेले पर शव रखकर ले जाना पड़ा। परिजन ने बताया कि शव वाहन नहीं मिलने के बाद हाथ ठेले पर ही शव को लेजाकर अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि शव वाहन की मांग भी अब जनता द्वारा उठाई जाने लगी है।

You May Also Like

More From Author