RPF jawan

पैर फिसलने के बाद ट्रेन के नीचे गिरा युवक, देखें कैसे RPF जवान ने बचाई जान

इंदौर। रेलवे स्टेशन पर लोगों की जरा सी लापरवाही के कारण ऐसे कई हादसे देखने को मिलते हैं जो दिल दलहा देने वाले होते हैं। ऐसे ही तस्वीर हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आई है जहां ट्रेन में चढ़ते वक्त युवक का पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया और कई दूर तक घिसटता हुआ चल गया। इंदौर प्लेटफार्म नंबर 3 का यह सीसीटवी फुटेज बताया जा रहा है जहां अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते वक्त एक युवक का पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया और कई दूर तक खिचता चला गया।

वहीं युवक को बचाने के लिए उसका साथी भी प्रयास करता रहा लेकिन चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में मौजूद रेवले पुलिस के जवान ने दौड़कर युवक को बाहर खींचकर जान बचाई और कुछ समय बाद ट्रेन भी रूक गई। युवक की जान वचाने वाले पुलिस जवान की पहचान आरपीएफ के हेडकांस्टेबल जितेन्द्र कुमार सामवेदी के रूप में हुई है। हालांकि गनीमत यह रही की दोनों युवक सुरक्षित हैं।

Back To Top