Headlines
blood group check camp

30,000 से ज्यादा लोगों ने कराया ब्लड ग्रुप चेक, विश्व रिकाॅर्ड बनाने की ओर कदम

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज अंबेडकर भवन में लगाए गए 15 दिवसीय निशुल्क ब्लड ग्रुप चेकअप कैंप में मासूम बच्चों के ब्लड ग्रुप का परीक्षण किया जा रहा है… कार्ड बनवाने के क्रम में बीते 10 दिनों का आंकड़ा 30,000 पार कर चुका है… स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा के नाम विश्व रिकॉर्ड बनाने लगाए गए इस कैंप के आयोजक विकास पचौरी फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि बीते दिवस दिनांक 9 जुलाई को स्थानीय सिरोंज के नागरिक एवं ग्रामीण अंचलों से आए हुए क्षेत्रवासियों को मिलाकर कुल 2,870 ब्लड ग्रुप चेक करके निशुल्क परिचय कार्ड बना कर दिए गए हैं… इस तरह से विकास पचौरी फाउंडेशन के 6 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुए इस अभियान में 1,78,000 की संख्या होने के बाद सिरोंज में लगाए गए कैंप में 11 दिनों में 38,550 ब्लड ग्रुप परिचय कार्ड बना कर दिए जा चुके हैं ।

Back To Top