priyanka gandhi lucknow

यूपी दौरे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, 100 विधानसभाओं में वार रूम

लखनऊ – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपने 5 दिवसीय दौरे पर रहेंगी जिसको लेकर कांग्रेस (Congress) नेताओं द्वारा कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. कौल हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रियंका द्वारा चुनाव के संबंध में चर्चा की जाएगी जबकि प्रतिज्ञा यात्रा के रूट सहित रणनीति बनाई जाएगी. कांग्रेस पार्टी ने 100 विधानसभाओं पर वार रूम बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया है जिसके जरिए आलाकमान द्वारा फॉलोअप लिया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव संगठन, फ्रंटल पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी जबकि कई लोगों से व्यक्तिगत मिलेंगी.

वहीं प्रियंका गांधी 29 सितंबर को मेरठ से चुनावी दौरा शुरू करेंगी। विधानसभा चुनाव का बिगुल क्रांतिधरा से 29 सितंबर को फूंका जाएगा। दो अक्तूबर को वाराणसी में महारैली को वह संबोधित करेंगी। सात अक्तूबर को आगरा और 16 अक्तूबर को प्रयागराज में रैली करेंगी। मेरठ में कांग्रेसियों ने रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है।

sonia priyanka rahul

FILE21 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच में यह यात्रा बुंदेलखंड पश्चिमांचल मध्यांचल पूर्वांचल से एक साथ निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की तादाद में कार्यकर्ता, न्याय पंचायत सदस्य, ग्राम सभा सदस्य मौजूद रहेंगे. असल तौर पर यात्रा का मकसद आम जनता के घरों तक पहुंचना और उनके मुद्दों को, उनकी तकलीफों को, उनकी जरूरतों को सुनना और उन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में बताना है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (ajay kumar lallu) करीब 16 मंडलों की जनसभाओं के लिए तैयारी बैठकें कर चुके हैं और जिलों में भी जनसभा के लिए स्थल तय कर दिए गए हैं। 19 नवंबर को लखनऊ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (indira gandhi) की जयंती पर प्रदेश स्तरीय रैली करने की योजना है। इससे पहले प्रियंका 9 सितम्बर को अपने तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आईं थीं और उन्होंने मैराथन बैठकें कर कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा (pratigya yatra) और जनसभाएं करने पर सहमति दी थी।

Priyanka gandhi election 2022

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी इस यात्रा में किसी भी जगह जॉइन करेंगी, यात्रा के जरिए सबसे बड़ी कवायद उन पुराने कांग्रेस नेताओं के घर भी जाना होगा जिन्होंने किसी वजह से कांग्रेस छोड़ दी या निष्क्रिय हैं. ऐसे में यात्रा के जरिए उन पुराने नेताओं को साधने की कोशिश की जाएगी, जो नाराज माने जाते हैं. जरूरत पड़ी तो कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी खुद उनके घर जाएंगी. और उनसे कांग्रेस के साथ जुड़कर काम करके पार्टी को मजबूत करने में आगे आने के लिए कहेंगी. कांग्रेस की इलेक्शन मैनेजमेंट टीम ने हर विधानसभा पर काम करना शुरू कर दिया है.

Back To Top