Headlines
habibganj railway station,habibganj,habibganj station,habibganj railway station redevelopment,habibganj station bhopal,habibganj railway station bhopal,railway station habibganj,habibganj railway station update,habibganj railway station new name,habibganj railway station news,habibganj railway station redevelopment status,habibganj railway station redevelopment update,habibganj railway station redevelopment progress,habibganj station project

भोपाल में 4 घंटे रूकेंगे मोदी, 60 घंटे पहले जंबूरी मैदान सील, हबीबगंज स्टेशन का बदलेगा नाम !

भोपाल। दुनिया के सबसे लोकप्रीय नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश की धरती पर कदम रखने वाले हैं। भोपाल में 15 नवबंर को जनजातीय गौरव आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने सहित देश के पहले विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन हबीबगंज का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जएगा।

modi shivraj

टोल टैक्स में छूट – पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले तकरीबन 2 लाख 50 हजार आदिवासियों के वाहनों को टोल टैक्स में छूट दी गई है। वहीं इनकी व्यवस्थाओं के लिए 19 आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीएम मोदी की अगवानी की बात करें तो प्रदेश के पांच मंत्री अगल-अलग जगहों पर स्वागत करेंगें।

कड़े सुरक्षा इंतजाम – सुरक्षा की बात करें तो 6 हजार 200 जवान सहित 1 हजार 200 ट्रैफिक जवान, 30 आईपीएस अफसर और 10 जिलों का पुलिस बल सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजात किए गए है। पीएम मोदी की सुरक्षा में तीन हेलीकॉप्टर लगातार गस्त करते रहेंगे।

प्रोटोकाॅल के मुताबिक पीएम मोदी करीब 4 घंटे तक भोपाल में रूकेंगे। वहीं अब हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किए जाने का भी निर्णय सरकार द्वारा जल्द लिया जा सकता है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जंबूरी मैदान का निरीक्षण किया जिस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर जंबूरी मैदान पर आम लोगों की इंट्री बंद कर दी गई है। इसके लिए दोनों गेट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं । हेलीपेड पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात है। वहीं, BU कैम्पस में बने तीनों हेलीपेड की भी कड़ी सुरक्षा की जा रही है।

Back To Top