Europe Worst Drought : पूरे यूरोप में पड़ा सूखा ! कई जगह मिला खजाना

Europe Worst Drought : पूरा यूरोप इस समय भयानक सूखे की मार झेल रहा है. नदियों और झीलों का पानी कम होने के बाद कई ऐसी चीजें सामने आ रही है जो इतिहास की यादों को ताजा कर देती हैं. यूरोप की सबसे बड़ी नदियों में शामिल डेन्यूब भी सूखे का शिकार हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन में पत्थरों से बना एक घेरा मिला है जिसे स्पैनिश स्टोनहेंज कहा जाता है.

सर्बिया के रिवर पोर्ट पर दूसरे विश्व युद्ध के दौरान की करीब 20 से ज्यादा जर्मन युद्धपोतों का भी पता चला है. जबबि इटली की पो नदी से भी दूसरे विश्व युद्ध के दौरान के दो बड़े बम मिले हैं. हालांकि जर्मनी में राइन नदी के किनारे हंगर स्टोन्स तो वहीं कई जगहों पर पानी के नीचे दबा खजाना भी मिला है.

Back To Top