Pavanputra Hanuman : क्या आज भी जिंदा है पवनपुत्र हनुमान ! एक संगठन ने किया दावा

Hanuman Ji in Srilanka : पवनपुत्र हनुमान के बारे में कहा जाता है कि वो अमर हैं. रामायण काल में जन्मे हनुमान सैकड़ों साल बाद महाभारत काल में भी जिंदा थे. लेकिन अब इस डिजिटल युग में भी हनुमान जी के जिंदा होने की खबरें सामने आई हैं. जी हां, श्रीलंका के जंगलों में हनुमान जी की मौजूदगी के संकेत मिले है. एक खबर के मुताबिक श्रीलंका के जंगलों में कबीलाई लोगों का पता चला है जिनसे मिलने हनुमान जी आते हैं.

जनजातियों पर अध्ययन करने वाले आध्यात्म‍िक संगठन सेतु के हवाले से यह सनसनीखेज खुलासा किया गया है. जिसमें कहा गया है कि हनुमान जी इस जनजाति के लोगों से मिलने आए थे और अब वो 41 साल बाद यानी 2055 में आएंगे. बता दें कि कबीला जनजाति का इतिहास रामायण काल से जुड़ा है. हनुमान जी को वरदान मिला था कि उनकी कभी मृत्यु नहीं होगी यानी वे चिरंजीवी रहेंगे.

भगवान राम के स्वर्ग सिधारने के बाद हनुमान जी दक्ष‍िण भारत के जंगलों में लौट आए. उसके बाद समुद्र लांघा और श्रीलंका के जंगलों में रहने लगे. ये भी बताया गया कि 27 मई 2014 को हनुमान जी को इस जंगल में देखा गया था. हालांकि ऐसी खबरों की हम पुष्टि नहीं करते हैं. ये केवल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ही है.

You May Also Like

More From Author