Beer Fuel Bike : रॉकिट मेन के नाम से दुनिया में मशहूर एक शख्स ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसे जानकर लोग हैरान हो रहे हैं. दरअसल रॉकिटमेन काय मायकलसन ने ‘बिबीयर’ से चलने वाली एक बाइक को इन्वेंट किया है. शायद आप भी ये पढ़कर चौंक गए होंगे लेकिन ये बात एकदम सच है. एक वीडियो साझा करते हुए मायकलसन ने इसका लाइव टेस्ट भी करके दिखाया है. सबसे पहले वो वीडियो देखिए.
आपने वीडियो पूरा देखा होगा तो पता चला होगा कि ये बाइक अभी टेस्टिंग पीरेड में है. वीडियो में आपने देखा होगा कि किस तरह इस बाइक के फ्यूल टैंक में बियर डाली गई. इसके बाद शॉटसर्किट कर इस बाइक को 3..2..1… कर चालू किया गया. और फिर जो हुआ वो काफी चौका देने वाला था. बाइक चालू होते ही उसके दो साइलेंसर से काफी तेज धुंआ निकलने लगा. बता दें कि ये धुंआ नहीं बल्की बाइक में लगी कॉइल से 300 डिग्री पर बर्न हुई बियर की भापा है.
बाइक की और जानकारी के बारे में बात करें तो इस बाइक को beer powered motorcycle यानि बियर से चलने वाली गाड़ी के रूप में जाना जा रहा है. इस बाइक की स्पीड करीब 240 प्रतिघंटे की बताई जा रही है. हालांकि रॉकिट मेन के नाम से मशहूर Ky Michaelson ने इस बाइक को अभी रोड पर नहीं उतारा है, बस इसकी टेस्टिंग की है.
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More