Khargone Bus Accident: खरगोन बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच होगी, 15 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

Khargone Bus Accident: खरगोन में 9 मई की सुबह अफरा तफरी का माहौल रहा. बता दें कि एक यात्री बस डोंगर गांव के पास बोराड़ नदी पर पुल से नीचे जा गिरी. जिसमें सुबह 10 बजे तक करीब 14 लोगों की मौत की प्राथमिक जानकारी मिली है. सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है बस का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. यानि गिरते वक्त बस पर पूरा जोर आगे की ओ रहा. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगे बैठे यात्रियों में से ज्यादातर की मौत या फिर गंभीर घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक यात्री बस का ड्रायवर काफी तेज रफ्तार में बस को गांव से लेजाता था. ऐसे में ड्रायवर को बस को धीमी गति में चलाने की हिदायत पहले भी दे जा चुकी थी. लेकिन किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया. बता दें कि करीब 2 वर्ष पहले इस पुल का निर्माण कराया गया था.

घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि देने जबकि गंभीर घायलों को 50 हजार और सामान्य घायलों को 25 हजार रूपयों की सहायता राशि देने की घोषणा प्रशासन द्वारा की गई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में 6 महिला, 6 पुरूष और 3 बच्चों की मौत की जानकारी मिली है. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगोन हादसे में 15 लोगों के मरने जबकि 20 से 50 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. सभी घायालों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतकों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लेजाया गया है. घटना क्यों और कैसे हुई इसकी मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी.

बता दें कि मध्यप्रदेश में कुछ सालों पहले सीधी बस हादसा भी एक बड़ा हादसा था जिसमें 54 लोगों की मौत हुई थी. ये हादसा 16 फरवरी को हुआ था जिसमें एक यात्री बस नहर में जा गिरी थी. ये यात्री बस सतना से सीधी से जा रही थी जो कि पटना गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. इस यात्री बस में 61 लोग सवार थे जिनमें से 54 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खरगोन हादसे पर दु:ख जताते हुए ट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा: खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है.

 

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा- खरगोन जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 15 लोगों की मृत्यु और बहुत से लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। राहत और बचाव दल को अपने अभियान में शीघ्र सफलता मिले ऐसी प्रार्थना है।

You May Also Like

More From Author