Wrestlers protest : सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जारी किया बयान, पहलवानों के यौन उत्पीड़ के आरोप का कर रहे सामना

Wrestlers protest : भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर पहलवानों के यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं अब इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान सामने आया है. बृजभूषण ने संकेत दिए हैं कि वो खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह, भाजपा के सांसद (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) है जिन्होने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उनके ऊपर लगे आरोपों का जिक्र करते हुए खुद को बेगुनाह साबित करने की बात कही है. उन्होने कहा कि उनके पास जब तक लड़ने की ताकत है तब तक वह हार नहीं मानेंगे. वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह कहते ​नजर आ रहे हैं कि – जिस दिन मैं अपने जीवन की समीक्षा करूंगा कि क्या खोया क्या पाया, जिस दिन मैं महसूस करूंगा कि मेरे संघर्ष करने की क्षमता अब समाप्त हो गई है, जिस दिन मैं महसूस करूंगा मैं लाचार हूं, मैं बेचारा हूं, मैं ऐसी जिंदगी जीना पसंद नहीं करूंगा. मैं चाहूंगा कि ऐसी जिंदगी जीने के पहले मौत मेरे करीब आ जाए.

You May Also Like

More From Author