चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी पर भारत की कड़ी नजर, बताया कम खतरा

China Outbreak: चीन में लगातार फैल रही रहस्यमयी बीमारी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ साथ भारत की भी कड़ी नजर है. बता दें कि उत्तरी चीन के बच्चों में इन दिनों सांस से संबंधित बीमारी बढ़ रही है जिसके कारण अस्पतालों में बच्चों के भर्ती होने का सिलसिला लगातार जारी है. कोरोना काल के बाद चीन में ये सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रही है जिसके कारण एक बार फिर विश्व चिंता में दिख रहा है. बता दें कि भारत की चीन की इस स्थिति पर लगातार कड़ी नजर बनी हुई है. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक विज्ञप्ति भी जारी हुई जिसमें चीन में बन रही स्थिति को लेकर जानकारी दी गई है. मंत्रालय का कहना है कि भारत किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटन के लिए एकदम तैयार है. इसके साथ ही चीन में इन्फ्लूएंजा के मामलों से भारत को कम खतरा है.

You May Also Like

More From Author