लोकसभा चुनाव: दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, एमपी की इस सीट से शिवराज सिंह चौहान का नाम तय?

लोकसभा चुनाव 2024 अब काफी नजदीक हैं और ऐसे में बीजेपी अब पूरी तरह चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने गुरूवार की देर रात तक अपने आवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मंथन किया, और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी अपने पहले 100 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर सकती है. इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय अमित शाह जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हो सकते हैं. खबरें ये भी है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह ही दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. इनमें एक सीट वाराणसी और दूसरी सीट तमिलनाडु की रामनाथपुरम हो सकती है.

हाल में वायरल हो रही खबरों के मुताबिक मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कुछ सीटों पर नाम तय कुछ ही दिनों में तय किए जा सकते हैं. वायरल खबरों के मुताबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी आलाकमान विदिशा या फिर भोपाल लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है. शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना, खजुराहो सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार और मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते को टिकट दिया जा सकत है. वहीं भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह का टिकट कटने की बात सामने आ रही है.

You May Also Like

More From Author