Beer Fuel Bike : बाइक के फ्यूल टैंक में बियर डालकर किया चालू! 240 प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ेगी

Beer Fuel Bike : रॉकिट मेन के नाम से दुनिया में मशहूर एक शख्स ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसे ​जानकर लोग हैरान हो रहे हैं. दरअसल रॉकिटमेन काय मायकलसन ने ‘बिबीयर’ से चलने वाली एक बाइक को इन्वेंट किया है. शायद आप भी ये पढ़कर चौंक गए होंगे लेकिन ये बात एकदम सच है. एक वीडियो साझा करते हुए मायकलसन ने इसका लाइव टेस्ट भी करके दिखाया है. सबसे पहले वो वीडियो देखिए.

आपने वीडियो पूरा देखा होगा तो पता चला होगा कि ये बाइक अभी टेस्टिंग पीरेड में है. वीडियो में आपने देखा होगा कि किस तरह इस बाइक के फ्यूल टैंक में बियर डाली गई. इसके बाद शॉटसर्किट कर इस बाइक को 3..2..1… कर चालू किया गया. और फिर जो हुआ वो काफी चौका देने वाला था. बाइक चालू होते ही उसके दो साइलेंसर से काफी तेज धुंआ निकलने लगा. बता दें कि ये धुंआ नहीं बल्की बाइक में लगी कॉइल से 300 डिग्री पर बर्न हुई बियर की भापा है.

बाइक की और जानकारी के बारे में बात करें तो इस बाइक को beer powered motorcycle यानि बियर से चलने वाली गाड़ी के रूप में जाना जा रहा है. इस बाइक की स्पीड करीब 240 प्रतिघंटे की बताई जा रही है. हालांकि रॉकिट मेन के नाम से मशहूर Ky Michaelson ने इस बाइक को अभी रोड पर नहीं उतारा है, बस इसकी टेस्टिंग की है.

You May Also Like

More From Author