रतलाम की ताल पुलिस ने जब्त की अवैध शराब

रतलाम। ताल थाना पुलिस ने दौलतगंज के एक घर से बरामद की कुल 70 पेटी शराब। ताल पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज। शराब लाने लेजाने के संबंध में गिरफ्तार किए गए आरोपी राजेंद्र सिंह से पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ।

रतलाम पुलिस अधीक्षक महोदय गौरव तिवारी के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं माफिया अभियान व अवैध तस्करों पर कार्रवाई अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार अनुविभागीय अधिकारी श्री बिहार सोलंकी के मार्गदर्शन में तथा नाम को भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

घटना दिनांक 18.12.2020 की रात्रि में पुलिस थाना ताल द्वारा मुखबिर सूचना पर घटना ग्राम दौलतगंज में गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र सिंह के घर की बाउंड्री वह फरार आरोपी पवन उर्फ बबलू के कच्चे घर के बरामदे में से पृथक कुल 10 पेटी काउंटी क्लब अंग्रेजी शराब 23 पेटी राज क्लासिक व्हिस्की अंग्रेजी शराब 18 पेटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की अंग्रेजी शराब 14 पेटी प्लेन मदिरा 9 पेटी मसाला शराब खुल 70 पेटी शराब 647 पॉइंट 64 बल्क लीटर जबत की।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 458 /20 v 459 20 धारा 342 आबकारी एक्ट के पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। उक्त जप्त सुधा शराब के लाने ले जाने के संबंध में गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र सिंह से विस्तृत पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड न्यायालय से लिया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author