देपालपुर में किसान सम्मेलन आयोजित

इंदौर। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने सहायता राशि का कृषकों को किया वितरण। देपालपुर के जनपद पंचायत परिसर में भी देखा गया लाइव प्रसारण।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहायता राशि का वितरण कृषको एवं अन्य लाभाविन्तो को सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। उक्त कार्यक्रम में कृषको नवीन कृषि कानूनो की भी जानकारी दी गई। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रायसेन जिले में किया गया जहां से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के किसानो को सम्बोधित किया। इस प्रकार से देपालपुर विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत देपालपुर के प्रांगण में वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया।

विकास खण्ड देपालपुर पर 500 किसानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम दिखाया गया है । कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइड लाइन का विशेष रुप से पालन कराया गया कार्यक्रम में आने वाले कृषकों को माक्स बांटने की जिम्मेदारी जपं कंप्यूटर ऑपरेटर रोनक परमार, आशीष चांदना, भृत्य पदमसिंह सोलंकी को दी गई थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। इस अवसर पर जनपद सीईओ राजू मेड़ा, तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार विनोद पाठक, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवीण सितोले, कृषि विस्तार अधिकारी सूरतराम आर्य, जिला पंचायत सदस्य कृपाराम सोलंकी, कोऑपरेटिव शाखा प्रबंधक एन.पी. यादव, पंचायत इंस्पेक्टर नर्मदा प्रसाद पाटले सहित कोऑपरेटिव शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका, पंचायतकर्मी, कृषक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author