DB Cooper

Unsolved Mystery : प्लेन हाईजैक किया और फिर 2 लाख डॉलर लेकर हवा में ही गायब हुआ डैन कूपर

Unsolved Mystery of Dan Copper : मेरिकी जांच एजेंसी FBI के इतिहास में एक ऐसा केस भी दर्ज है जिसका रहस्य कभी नहीं सुलझ पाया। ये कहानी है डैन कूपर नाम के शख्स की जिसने उड़ते प्लेन में लूट की और फिर हवा में ही फरार हो गया। दरअसल बात है 24 नवंबर 1971 की जब अमेरिका के पोर्टलैंड में एक शख्स नॉर्थवेस्ट वाशिंगटन के लिए फ्लाइट 305 में चढ़ा। फ्लाइट टेक आॅफ होते ही डैन ने एयर हॉस्टेस को ब्रीफकेस में बम रखे होने की बात बताई। 2 लाख डॉलर के साथ चार पैराशूट देने की मांग के बाद फ्लाइट को सिएटल में लैंड कराया गया जिसके बदले डैन कूपर ने 36 यात्रियों को छोड़ा लेकिन क्रू के लोगों को बंदी बनाए रखा। एक बार फिर फ्लाइट टेक ऑफ कराई गई और कैप्टन को मैक्सिको सिटी चलने के लिए कहा गया। सिएटल और रेनो के बीच में रात के वक्त डैन कूपर पैराशूट और पैसों के साथ नीचे कूद गया, और फिर उसके बाद कूपर कहां गायब हुआ ये आज तक पता नहीं चल सका। नॉर्थवेस्ट हाइजैकिंग के चलते इसे NORJAK नाम दिया गया। सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई, देशभर में सुरागों का पीछा किया गया लेकिन कुछ हाथ नहीं लग सका।

Back To Top