57 साल के हुए एक्टर गोविंदा, जानियें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 21 दिसंबर को अपना 57वां जन्म दिन मना रहे हैं। गोविंदा ने अपने अनोखे डांस शैली और अभिनय के वजह से भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे की गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है। गोविंदा के जुड़े कुछ ऐसे ही दिलचस्प तथ्य हम आपके लिए लेकर आए हैं।

कैसे हुई बॉलीवुड में एंट्री

  • कॉमर्स विषय से स्नातक करने के बाद गोविंदा ने नौकरी के लिए दर- दर की ठोकरें खाई। खराब अंग्रेजी की वजह से मुंबई स्थित ताज होटल से भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।
  • एक इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था कि एक बार मां के साथ मुंबई के खार स्टेशन पर वे लोकल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। भीड़ की वजह उन्होंने कई ट्रेनें छोड़ दीं। परेशान होकर गोविंदा अपने रिश्तेदार के पास गए और उनसे कुछ पैसे उधार लिए। फिर उन्होंने मां को फर्स्ट क्लास का पास बनवाकर सफर कराया।
  • इस घटना के बाद गोविंदा ने पैसे के महत्त्व के बारे में समझा और जमकर मेहनत शुरू की। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले विज्ञापन और साल 1986 में पहली फिल्म ‘इल्जाम’ में अभिनय किया। अपने पहले ही फिल्म से बड़े पर्दे पर छा गए।

अपनी पत्नी से ही की दुबारा शादी

गोविंदा और सुनीता की शादी 11 दिसंबर 1987 में हुई। अपने प्रोफेशनल कारणों की वजहों से गोविंदा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को 4 सालों तक दुनिया से छुपा कर रखा। 90 के दशक के कई अदाकाराओं के साथ इनका नाम भी जुड़ा। इसका असर गोविंदा के शादीशुदा जिंदगी पर भी परने लगा। हालांकि गोविंदा ने सभी अटकलों से दूरियाँ बनाते हुए पत्नी सुनीता आहूजा के साथ अपने पारिवारिक जीवन को पटरी पर लाया।

गोविंदा ने साल 2015 अपनी मां की इच्छा पूरी करते हुए पत्नी सुनीता आहूजा से दुबारा शादी की जिसमें उनके बच्चे भी शामिल हुए। गोविंदा ने जोड़ी नंबर-1, कूली नंबर-1, अँखियों से गोली मारे, हसीना मान जायेगी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों दी।

अभिनेत्री करिश्मा कपूर, नीलम, रवीना टंडन और और रानी मुखर्जी के साथ दर्शकों ने गोविंद की जोड़ी को खूब सराहा। समय-समय पर गोविंदा बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे भी जलवे बिखेरते नजर आते हैं।

You May Also Like

More From Author