Math Learning Tips : बच्चों को मैथ्स में ऐसे बनाएं होशियार!

Math Learning Tips : बच्चों को मैथ्स में ऐसे बनाएं होशियार

Math Learning Tips : माता पिता अपने बच्चे को शुरू से ही होशियार बनाना चाहते हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर बच्चे मैथ्स में इंटेलिजेंट होंगे तो उनका आईक्यू लेवल भी हाई होगा. तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे बच्चों को मैथ्स में होशियार बनाएं. बच्चे की डेली एक्टिविटी में मैथ्स को जोड़ना काफी जरूरी है. उनको हर छोटी छोटी चीजों में मैथ्स की तरह गुणा भाग जोड़ा घटना सिखाएंगे तो उनकी मैथ्स अपनेआप स्ट्रॉन्ग होने लगेगी.

बच्चों को बचपन से ही टेबल सिखाईं जाती है जो काफी अच्छी बात है, लेकिन इसको रटाने की जगह कुछ ट्रिक्स अपनाकर सिखाना काफी अच्छा माना जाता है जिससे बच्चों को लम्बे समय तक टेबल याद रह सके. बच्चों को कन्फयूज़ करने की जगह उनके सवाल को हल कराने में मदद करें, यानि कि सही सवाल करने पर उनकी तारीफ जरूर करें.

बच्चों के सामने आप भी यदि चीजों का हिसाब लगाएंगे तो उनको भी ऐसी चीजों में मजा आएगा और उनमें सीखने की ललक जागेगी. हालांकि सवालों की कठिनाई धीमे धीमे बढ़ाना भी जरूरी है, जिससे कठिन से कठिन सवाल को भी बच्चा सुलझाने से दूर ना भागे.

Back To Top