Ganesh Utsav 2022 : विदिशा वात्सल्य स्कूल में श्रीगणेश उत्सव की धूमधाम से शुरूआत

Vidisha Vatsalya School Ganesh Utsav : विदिशा के वात्सल्य स्कूल में श्रीगणेश उत्सव की शुरूआत भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापना के साथ हो चुकी है. स्कूल संचालक देवना अरोरा समेत स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों की मौजूदगी में गणेशोत्सव का पर्व धूम से मनाया जाएगा. देवना अरोरा ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना काल के कारण श्रीगणेशोत्सव का पर्व नहीं मनाया जा रहा था लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार फिर पहले की ही तरह आयोजन किया जाएगा. हालांकि गणेशोत्सव के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्कूल परिवार बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है.

शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजित

विदिशा के वात्सल्य स्कूल में श्रीगणेश की मूर्ति स्थापना के बाद शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिवार सहित शहर के जनप्रतिनिधि और समाजसवी शामिल हुए जिनका स्कूल संचालिका देवना अरोरा और स्टाफ ने स्वागत किया. लगातार कई वर्षों से वात्सल्य स्कूल में श्रीगणेश उत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिस क्रम में इस बार भी श्रीगणेत्सव का आगाज मूर्ति स्थापना के साथ हो चुका है.

You May Also Like

More From Author