Headlines

School Reopen : मध्यप्रदेश में जल्द खुलेंगे स्कूल, हरियाणा में भी तैयारी, हिमाचल में बढ़े केस

भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही एक बार फिर पूरी तरह से स्कूल खोलने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। अपने एक बयान में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि नेशनल एचीवमेंट सर्वे का काम पूरा होने के बाद सभी स्तर पर स्कूल खोले जाएंगे। दरअसल कोरोना काल में स्कूल और काॅलेज को सरकार ने बंद करा दिया था और तभी से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के बाद अब अधिकतर चीजें सामान्य हो चुकी है लेकिन शिक्षण संस्थाएं पूरी क्षमता के साथ फिलहाल नहीं खोली गईं हैं। इन सभी के अलावा सरकार द्वारा अभी भी सतर्कता से कदम उठाए जा रह हैं।

क्या है राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (National Achievement Survey) ?

मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा हर तीन साल में एक बार नेशनल एचीवमेंट सर्वे कंडक्ट कराया जाता है. इस सर्वे में बढ़-चढ़कर स्कूल भाग लेते हैं. ये एक नेशन वाइड सैम्पल सर्वे है जिसे स्टडेंट्स के लर्निंग एचीवमेंट के बारे में जानकारी हासिल की जाती है.

हरियाणा में दिसंबर से खलुेंगे स्कूल

इसके अलावा हरियाणा में दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है जिसके बाद पूरे समय पढ़ाई हो सकेगी। इसके लिए सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश की 87 फीसद से अधिक आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है और 1 दिसबंर से स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला जायेगा। हालांकि अभी प्‍ले स्‍कूलोंं को खोलने के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में स्कूल खुलते ही बढ़े केस

हिमाचल प्रदेश में दीवाली की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलते ही 18 विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इन बच्चों समेत प्रदेश में संक्रमण के 130 नए मामले आए। जिन स्कूलों के विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव आए हैं उनमें हमीरपुर जिला का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर, कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथाड़ा, बालाह, अप्पर लंबागांव, डाडासीबा, ऊना जिला के डंगोह और जोह स्कूल के छात्र कोरोना पाजिटिव आए हैं। वहीं, दूसरे दिन 63 फीसद विद्यार्थी स्कूल पहुंचे।

Back To Top