Bhopal Hospital Fire: खामियों को लेकर पहले ही कर दिया था आगाह, साध्वी प्रज्ञा और कमलनाथ पहुंचे

भोपाल – हमीदिया के कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital Hamidia) के बच्चा वाॅर्ड में आगजनी के कारण मरने वाले बच्चों की संख्या 5 हो चुकी है लेकिन प्रबंधन द्वारा अब तक 4 बच्चों की मौत की ही पुष्टि की हैण् अस्पताल में इस दुर्घटना के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और फायर सेफ्टी के साथ इलेक्ट्रिक ऑडिट के लिए पत्र जारी कर दिया है.

इससे पहले भी नगर निगम के ऑडिट में कई खामियां सामने आईं थी जिसे लेकर कमला नेहरू अस्पताल को अवगत कराया था लेकिन माना जा रहा है कि यदि प्रबंधन सही समय पर कदम उठाता तो शायद इस दर्दनाक घटना को रोका जा सकता था. बता दें कि कमला नेहरू अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बच्चा वार्ड के एसएनसीयू में यह आग लगी थी जिसमें करीब 40 बच्चे भर्ती थे.

Bhopal Hospital Fire: खामियों को लेकर पहले ही कर दिया था आगाह, साध्वी प्रज्ञा और कमलनाथ पहुंचे

बताया जा रहा है कि बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट के बाद पीडियाट्रिक वेंटिलेटर ने आग पकड़ ली और धुआं उठता देख अफरा तफरी का माहौ बन गया. हालांकि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों के लिए शासन ने 4-4 लाख रूपये मुआवजे देने का एलान किया है.

Bhopal Hospital Fire: खामियों को लेकर पहले ही कर दिया था आगाह, साध्वी प्रज्ञा और कमलनाथ पहुंचे

घटना की जानकराी लगने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी कमला नेहरू अस्पताल पहुंचे और आगज़नी की घटना का जायज़ा लिया. कमलनाथ ने पीड़ित परिजनो से मुलाक़ात भी की और उनका हाल चाल जाना. पूर्व सीएम के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विजय लक्ष्मी साधो, विधायक आरिफ़ मसूद भी मौजूद थे. कमलनाथ ने मीडिया से रूबरू होकर प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते हुए सरकार को भी घेरा.

Bhopal Hospital Fire: खामियों को लेकर पहले ही कर दिया था आगाह, साध्वी प्रज्ञा और कमलनाथ पहुंचे

वहीं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी आगजनी की जानकारी मिलने के बाद कमला नेहरू हॉस्पिटल पहुंची. परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने हादसे पर दुःख व्यक्ति किया. इसके बाद उन्होंने घायल बच्चों और नर्सों से मिलकर स्वास्थ हाल जाना. सांसद ने घटना स्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वार्ड का भी निरीक्षण किया.

You May Also Like

More From Author