मध्य प्रदेश में बंद नहीं होगी कोई योजना: डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा

मध्यप्रदेश के​ डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए प्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं होने की बड़ी बात कही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के खजाने में कोई कमी नहीं आएगी. दरअसल इस बात पर लोगों का ध्यान इसीलिए और भी ज्यादा है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना को लेकर कई सवाल पहले से उठ रहे थे. लेकिन अब उन सभी प्रश्नों पर पूर्णविराम लग चुका है. यानि बीजेपी की सभी योजनाएं चलेंगीं.

वहीं दूसरी ओर अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट कार्यक्रम के लिए न्योते को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पलटवार किया. दरअसल सिंह ने कहा था कि उन्हे किसी न्योते की जरूरत नहीं है, भगवान राम हमारे ह्रदय में बसे हैं. इस पर जगदीश देवड़ा ने कहा कि उन्हें जरूरत नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं, निमंत्रण देना काम है.

You May Also Like

More From Author