एक्शन मोड में मुख्यमंत्री मोहन यादव, इन निर्णय ने सभी को चौंकाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद डॉ मोहन यादव अब एक्शन मोड में आ चुके हैं. मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद बाद डॉ यादव ने एक बैठक ली जिसमें लिए गए निर्णय ने सभी को चौंका दिया है. बता दें कि सीएम यादव ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन करने के बाद आदेश दिए. इसके साथ ही खुले में बेचे जा रहे मांस, मच्छी पर भी बैन लगाने के निर्देश दिए है.

बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे थे. यहां से सीएम यादव अखाड़ा भी पहुंचे जहां उन्होने महंत विनीत गिरी महाराज से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री निवास पर महाकालेश्वर मंदिर का ध्वज लगाने के लिए भी भेंट किया गया. बता दें ​कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम मोहन यादव ने 145 तीर्थ के जल से भगवान महाकालेश्वर का अभिषेक भी किया.

You May Also Like

More From Author