भोपाल में चार मासूमों की मौत, 36 बच्चों का रेस्क्यू, कमला नेहरू अस्पताल में बड़ी दुर्घटना

भोपाल – 8 नवम्बर की देर रात हमीदिया अस्पताल परिसर में बने कमला नेहरू अस्पताल में आगजनी की घटना दिलदहला देने वाली है. देर रात अस्पताल में लगी आग के बाद आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए वार्ड में मौजूद मासूम बच्चों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए. आगजनी की जानकारी मिलते ही मौके पर मंत्री विश्वास सारंग समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे. जानकारी मिली है कि आगजनी के वक्त करीब 40 बच्चे और उनके परिजन अंदर मौजूद थे जिनमें से 36 बच्चों को तो बचा लिया गया लेकिन 4 बच्चों ने दम तोड़ दिया.

भोपाल में चार मासूमों की मौत, 36 बच्चों का रेस्क्यू, कमला नेहरू अस्पताल में बड़ी दुर्घटना

सुबह के समय प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान और स्वास्थ्य संचालक निशांत बरबड़े भी जायजा लेने अस्पताल पहुंचे. बताया गया कि दो वेंटीलेटर में शाॅर्ट सर्किट होने के कारण्रा आग लगी थी और फिर ब्लास्ट होने के कारण और गंभीर स्थित बन गई. इन सभी के अलावा शाासन की ओर से मृतक मासूमों के परिजनों को 4-4 लाख रूपयों की सहायता राशि देने का भी एलान किया गया है.

भोपाल में चार मासूमों की मौत, 36 बच्चों का रेस्क्यू, कमला नेहरू अस्पताल में बड़ी दुर्घटना

इसी बीच परिजनों द्वारा प्रबंधन पर बच्चों के टैग बदलने का भी बड़ा आरोप लगाया गया है. आरोप है कि बच्चों के टैग बदलकर उनका बच्चा किसी और को दे दिया गया है, जो भी एक गंभीर मामला है. हालांकि इसपर जांच होना जरूरी है और मीडिया में मामला उठने के बाद जांच होना तय भी माना जा रहा है. लेकिन मासूमों की मौत का यह दर्दनाक मंजर काफी दिल दहला देने वाला है.

You May Also Like

More From Author