Supreme Court Job : सुप्रीम कोर्ट में निकली भर्ती, 14 मई है लास्ट डेट

Supreme Court Job : सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर ट्रांसलेटर के 25 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए लास्ट डेट 14 मई है. इस भर्ती के लिए अंग्रेजी से असमिया, बंगाली, तेलुगु, गुजराती, उर्दू, मराठी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, उड़िया, पंजाबी और नेपाली… भाषा के ट्रांसलेटर की जरूरत है. उम्‍मीदवारों को संबंधित भाषा में ट्रांस्‍लेक्‍शन की डिग्री और कार्य अनुभव होना जरूरी है. आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष की है. भर्ती के लिए कैसे अप्लाय करना है, आइए जानते हैं… सबसे पहले

  • स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in पर विजिट करें, इसके बाद
supreme court job applying steps 1
supreme court job applying steps 1
  • स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें.
supreme court job applying steps 2
supreme court job applying steps 2
  • स्‍टेप 3: अब कोर्ट असिस्‍टेंट के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, फिर
supreme court job applying steps 3
supreme court job applying steps 3
  • स्‍टेप 4: निर्धारित प्रारूप में अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
  • स्‍टेप 5: जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और सब्मिट कर दें.

हालांकि आवेदन के लिए सामान्‍य और ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपये की एप्लिकेशन फीस जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 250 रुपये की फीस देना होगी.

You May Also Like

More From Author