Kaushambi Child Golu

सिर पर हाथ फेरते ही असाध्य रोग छूमंतर होने का दावा

कौशाम्बी – जिले के सराय अकील क्षेत्र अंतर्गत बेरूई गांव में जन्मा एक मासूम बालक को ईश्वरी शक्ति का आशीर्वाद मिला है। बता दें कि असाध्य रोगों से पीड़ित लोगों के सिर पर 6 वर्षीय बालक के हाथ फेरते ही रोगी के रोग छूमंतर होने का दावा किया जा रहा है और अब इस चमत्कार को देखने के लिए दूरदराज के तमाम रोगी ग्राम बेरूई पहुंच रहे हैं।

बच्चे की मां ने बताया कि तकरीबन 4 माह पहले यमुना किनारे खेल रहे बालकगोलू ने पानी में एक मछली को पकड़ा था जिसके बाद वह बेहोश हो गया औरथोड़ी देर बाद होश आने पर बालक ने बताया कि मछली ने उसे आर्शीवाद दि या हैकि 4 माह के बाद जिस रोगी को भी बालक अपने हाथ से सहलाएगा वह रोगी, रोग से दूर हो जाएगा। वहीं जब बालक ने अपने लकवा ग्रस्त नाना को बातई और उनके शरीर पर सहलाया तो बालक के नाना एक दम चुस्त दुरूस्त हो गए और फिर बाल के सहलाने का चमत्कार की चर्चा होने लगी और अब कई रोगी अपने रोग का इलाज कराने बाल के पास पहुंचने लगे।

DOWNLOAD

Back To Top