हलो दोस्तों आज हम आपको इस वीडियो में मंचूरियन (Manchurian) बनाने का तरीका बताएंगे। जैसा की आपको पता है आज हर किसी की मंचूरियन काफी अच्छी पसंद है, तो इस वीडियो में है लगभग 6 लोगों के लिए मंचूरियन बनाकर बताएंगे, आप चाहें तो परिवार सदस्यों के अनुसार सामग्री को बढ़ा या घटा सकते हैं, तो चलिए रेसिपी स्टार्ट करते हैं।
मंचूरियन बाॅल्स (Manchurian Balls) के लिए सामग्री –
पत्ता गोभी – 200 ग्राम, बारीक कटा हुआ
शिमला मिर्च – 50 ग्राम, बारीक कटी हुई
गाजर – 50 ग्राम, बारीक कटी हुई
मैदा – 130 ग्राम
कॉर्नफ्लोर – 80 ग्राम
व्हाइट पिपर पाउडर – 12 ग्राम
अजीनोमोटो – 15 ग्राम
नमक – 8 ग्राम या स्वादअनुसार
टोमेटो सॉस – 15 ग्राम
रेड चिली सॉस – 20 ग्राम
पानी – 40 मिली या आवश्यकता अनुसार
मंचूरियन बॉल्स (Manchurian Balls) बनाने की विधि –
बारीक कटी हुआ पत्ता गोभी, गाजर एवं शिमला मिर्च में मैदा एवं कॉर्न फ्लोर मिलाकर एकसार कर लें। अब इसमें वाइट पिपर, अजीनोमोटो, कश्मीरी लाल मिर्च, रेड चिली सॉस और टोमेटो सॉस मिला लें और अब इसमें थोड़ा-थोड़ा कर पानी मिलाते हुए रोटी के आटे सामान तैयार कर ले। इस मिश्रण को ऐसा बनाए जिससे आप इनमें से बाॅल्स तैयार कर सकें। अब इस मिश्रण को 20 मिनट रेस्ट देकर एक साइज की छोटी-छोटी बॉल्स तैयार कर ले। अब इन बाॅल्स को तलने के लिए कढ़ाई में तेल लेकर गरम कर लें और बाॅल्स को सुनहरा होने तक तेल में तलने के बाद बाहर निकाल लें। हमारी मंचूरियन बॉल्स तैयार है…
मंचूरियन ग्रेवी (Manchurian Gravy) बानने के लिए सामग्री –
तेल – 50 ग्राम
प्याज – 100 ग्राम बारीक कटा हुआ
पत्ता गोभी – 50 ग्रााम बारीक कटा हुआ
शिमला मिर्च – 1 मीडियम साइज बारीक कटी हुई
अदरक – 2 इंच, बारीक कटा हुआ
लहसुन – 12 से 15 कलियां, बारीक कटी हुई
वाइट पिपर – 12 ग्राम
लाल मिर्च पाउडर – 10 ग्राम
नमक – स्वादअनुसार
सोया सोस – 1 एंड हाफ टी स्पून
रेड चिली साॅस – 5 टी स्पून
टेमेटो साॅस – 5 टी स्पून
अजीनोमोटो – 20 ग्राम
विनेगर – 2 टी स्पून
काॅर्नफ्लोर – हाफ टी स्पून, थोड़ा पानी में घोलकर
पानी – 1 लीटर
मंचूरियन बाॅल्स – लगभग 30
मंचूरियन ग्रेवी (Manchurian Gravy) बानने की विधि –
कढ़ाई में तेल गरम कर उसमें बारीक कटे हुए प्याज, लहसुन, अदरक डालकर हल्के भून लें, अब इसमें बारीक कटा हुआ पत्ता गोभी डालकर अच्छी तहर पकने तक भून लें। अब इस मिश्रण में वाइट पिपर, लाल मिर्च पाउडर, अजीनोमोटो, सोया साॅस, टमेटो साॅस, रेड चिली साॅस अच्छे से मिलाये और इसके बाद विनेगर एवं पानी डालकर अच्छे से उबाल लें। इसमें स्वादअनुसार नमक डालें।
अब पानी में घुला हुआ काॅनफ्लोर थोड़ी थोड़ी मात्रा में डालते हुए उबाल लें जिससे आपकी ग्रवी गाढ़ी हो जायेगी। अब इस ग्रेवी में मंचूरियन बाॅल्स डाल लें। तो लीजिए आपकी मंचूरियन तैयार है।
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में इस बार Bageshwar Dham… Read More
MP Budget 2025 का ऐलान हो चुका है, जिसमें सरकारी योजनाओं, खेल, शिक्षा, और परिवहन… Read More
साल 2025 का पहला Total Lunar Eclipse यानी पूर्ण चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लगेगा।… Read More
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और रेडियो जॉकी महवश को लेकर सोशल मीडिया पर नई चर्चाएं… Read More
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए Mahila Samman Yojana की घोषणा की है,… Read More
विदिशा – पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा भोपाल मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी की मौजूदगी में… Read More