up me ka ba folk singer neha singh rathore served notice for targeting up govt

यूपी में का बा सिंगर नेहा सिंह राठौर को पु​लिस का नोटिस – Neha Singh Rathore | UP Me Ka Ba Part-2

UP Me Ka Ba Singer Neha Singh Rathore Served Notice – यूपी में का बा गाने की सिंगर नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने एक नोटिस देते हुए 7 सवालों के जवाब मांगे है. बता दें कि यूपी के कानपुर में मां और बेटी की जलकर मौत होने के बाद नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा — सीजन 2’ गाना रिलीज किया था. गाने के बोल थे –

यूपी में का बा
बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा
कानपुर देहात में ले आई राम राज बा

गाने के रीलेज होने के बाद अब यूपी पुलिस ने इस मामले में नेहा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. नेहा से पुलिस ने 7 सवालों के जवाब मांगे हैं जिनमें उनके द्वारा ये वीडियो अपलोड की गई है या नहीं? उन्होने ये गाना लिखा है या नहीं ? इस गाने से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से वो भिज्ञ हैं नहीं ?… जैसे सवाल पूछे गए हैं. हालांकि अब नेहा के समर्थन में समाजवादी पार्टी सहित दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया यानी आम आदमी पार्टी भी उतर चुकी है. अब देखना होगा कि नेहा पर इस गाने को लेककर क्या कार्यवाही की जाती है.

Back To Top