बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट से ढालसिंह बिसेन और मधु भगत आमने सामने

बालाघाट। सिवनी लोकसभा सीट से भाजपा ने ढालसिंह बिसेन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है जबकि कांग्रेस ने बालाघाट के मधु भगत को अपना प्रत्याशी सिवनी लोकसभा सीट से घोषित किया है।

भाजपा प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन ठश्रच् के वरिष्ठ नेता हैं, वह उमा भारती की सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत बालाघाट की परसवाड़ा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और इस विधानसभा चुनाव 2019 मे उन्हे हार का सामना करना पड़ा है.

बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि 23मई को मतगणना होगी। बालाघाट और सिवनी जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के 17 लाख 56 हजार से अधिक मतदाता हैं।

बालाघाट का चुनाव चौथे चरण में संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना 2 अप्रैल को जारी की जाएगी और इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र भरना प्रारंभ हो जाएगा,  नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 9 अप्रैल रखी गई है

प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच का काम 10 अप्रैल को किया जाएगा। चुनाव नहीं लडऩे वाले प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र 12 अप्रैल को दोपहर ३ बजे तक वापस ले सकेंगे।

नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 12 अप्रैल को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में कुल 2275 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

You May Also Like

More From Author