Headlines
Dhuti Dam of Balaghat

जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पार करते है बालाघाट जिले का वैनगंगा डैम

बालाघाट। जिले में वैनगंगा नदी पर बने डैम को लोग जान जोखिम में डालकर पार करने को मजबूर हैं। दरअसल मामला बालाघाट जिले के लामता अंर्तगत ग्राम ढूटी का है जहां डेम पार कर ग्रामीण सिवनी, छपरा से लामता बाजार आते है। जानकारी के मुताबिक ढूटी ग्राम में वैनगंगा नदी पर बना डैम आवागमन के साथ ही लोगों के लिए पिकनिक स्थल भी है जहां लोग लम्बे सफर से बचने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर सिवनी छपारा से ढूटी डेम पार कर लामला आते हैं।

वहीं इस मामले में परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे ने बताया कि नदी पुल निर्माण कार्य होने से दो ग्राम, दो जिले व दो क्षेत्र एक दूसरे से संपर्क होगा, जिससे व्यापार और आय का साधन भी बढ़ेगा। कावरे ने बताया ग्रामीणों द्वारा पुल की मांग बहुत दिनों से चली आ रही है और क्षेत्रीय विधायक होने के नाते केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा गया जहां से कार्यवाही करने का आश्वासन मिला है।

Back To Top