Headlines
Lalbarra Balaghat

अवैध कार्यों के खिलाफ लालबर्रा के ग्रामीणों ने उठाई आवाज

बालाघाट। जिले के लालबर्रा जनपद अंतर्गत ग्राम खारी के ग्रामीणों ने अवैध रेत खनन और अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आवाज उठाई है। दरअसल ग्राम खारी के रहवासियों का कहना है कि गांव के ही कुछ लोग रात में

चोरी छुपे नदी से रेत का अवैध खनन करते हैं जहां वाहनों के आवागमन के चलते ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ी हुई है वहीं ग्राम में अवैध अवैध शराब की भी बिक्री हो रही है जिसके कारण ग्राम का माहौल खराब हो रहा है।

इस मामले में लालबर्रा थाना प्रभारी, विजय विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या सुनी गई है अवैध उत्खनन के दौरान ग्रामणों का विवाद हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों पर मुकदमा कायम किया गया है। जबकि अवैध शराब की बिक्री पर थाना प्रभारी ने अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आने की बात कही।

Back To Top