Headlines
Ranipur Dam

रानीपुर के डैम का गेट खराब, पानी नहीं मिलने से किसान चिंतित

रानीपुर। बैतूल जिले के रानीपुर में बने डैम का गेट नहीं सुधरने के कारण अब बौनी करने के बाद पानी की आस लगाए बैठे हैं। दरअसल बैतूल से महज 20 किलोमीटर दूर रानीपुर ग्राम के नांदिया कोल डेम का गेट कई दिनों से खराब है लेकिन अब तक इस गेट को अमला सुधार में नाकामियाब साबित हुआ है।

बता दें कि डैम का गेट पूरी तरह से नहीं खुलने के कारण पानी की रफ्तार काफी धीमी है जिसके कारण किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है। वहीं इस गेट के ना सुधरने के कारण किसानों में असंतोष व्याप्त है, जिससे आशंका लगाई जा रही है कि यदि शीघ्र ही नादिया कोल डेम के गेट को नहीं सुधारा गया और किसानों को नहर द्वारा पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो बड़ी संख्या में किसानों की बुवाई की हुई फसल बर्बाद हो सकती है।

DOWNLOAD

Back To Top