बैतूल के ग्राम मोवाड़ में महादेव मंदिर का काफी महत्व

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम मोवाड़ में महादेव मंदिर सहित दार्शनिक स्थल का विशेष महत्व है… महाशिवरात्रि के दिन मेला लगने सहित सावन के महीने में दूर दूर से लोग महादेव के दर्शन करने सहित यहां घूमने आते हैं… ग्राम मोवाड में प्राकृतिक सौंदर्यर्ता पर्यटकों को भी आकर्षित करती है…. मान्यता है कि जब भस्मासुर, भगवान शंकर के पीछे लगे थे तब भगवान शंकर यहां गुफा में छिपे थे और फिर यहां से पचमढ़ी गए थे…

You May Also Like

More From Author