Rain Alert

MP Rain Alert : नौतपों की बारिश! मध्यप्रदेश में अभी 6 दिन और बारिश होने की आशंका

MP Rain Alert : देश के कई राज्यों में गर्मी के मौसम में भी बारिश होने के कारण वेदर सिस्टम बिगड़ चुका है. कुछ इस तरह का मौसम 25 मई की शाम राजधानी भोपाल में देखने को मिला. अचानक बदले मौसम के बाद तेज आंधी के साथ बारिश की बौछार भोपाल में हुई जिससे तापमान में गिरवाट देखने को मिली. बता दें कि मध्यप्रदेश में बारिश का पैटर्न काफी बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक जहां मई के म​हीने में भषण गर्मी होनी चाहिए लेकिन इस मौमस में तापमान अभी 40 डिग्री के नीचे बना हुआ है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोप के आने जाने से गर्मी सही से नहीं हो पा रही है. नौतपा में मध्य भारत क्षेत्र में इसका असर देखने को मिल रहा है, जिसके कारण अनुमान जाताया जा रहा है कि करीब मई के इस सप्ताह में दोपहर के समय तेज धूप और शाम के वक्त हल्की बारिश होने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

Back To Top