BJP Meeting in Bhopal: भोपाल में बीजेपी की बड़ी बैठक, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री समेत सीएम शिवराज मौजूद

BJP Meeting in Bhopal: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं. ऐसे में प्रदेश की दो दिग्गज पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता भी सक्रीय नजर आ रहे हैं. एक ओर जहां कांग्रेस के शुमार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह जैसे दिग्गज नेताओं ने जिलेवार दौरे शुरू करते हुए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देना और जनता से बातचीत बढ़ा दी है. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के दिग्गजों के बीच बैठकों का दौर भी देखा जा रहा है.

26 मई की दोपहर बीजेपी कार्यालय में बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं बैठक से पहले गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पर भी कुछ नेताओं ने पहुंचकर मुलाकात की.

बता दें कि मध्यप्रदेश में नवंबर या दिसम्बर के माह में विधानसभा चुनाव होने हैं. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत के बाद पार्टी की ओर से मध्यभारत के क्षेत्र मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर फोक किया जा रहा है. तो वहीं बीजेपी की ओर से भी भारी बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने का दावा ठोका जा रहा है. लेकिन जनता किसका साथ देती है ये तो चुनाव के नतीजे जाने के बाद ही पता चल सकेगा.

You May Also Like

More From Author