MP weather update once again there will be severe cold!

MP Weather Today : एमपी का मौसम अपडेट, एक बार फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड !

MP Weather Forecast Today – मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम के करवट लेने की चेतावनी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना के चलते तापमान में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन रात का तापमान ठंडा ही रहेगा. इसके साथ ही 2 दिन बाद प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की भी आशंका जताई गई है. पुर्वानुमान के मुताबिक एमपी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ने की संभावना है, यानि की ठंड से थोड़ी राहत फिलहाल मिलने वाली है. वहीं करीब तीन दिनों के बाद तापमान में फिर गिरावट होगी जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है. ​Weather Update में बताया गया है कि बालाघाट में शीत लहर भी चल सकती है जिसके चलते येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

बता दें कि एमपी के उमरिया जिले में अब तक का सबसे कम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है. तो वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे महानगरों में लोगों को ठंड से राहत मिली है. हालांकि मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल 6 से 9 फरवरी के बीच तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी.

Back To Top