बागेश्वर धाम में भव्य आयोजन, खुद निरीक्षण करने पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण महाराज – Bageshwar Dham | Dhirendra Krishna Shastri

Bageshwar Dham | Dhirendra Krishna Shastri – छतरपुर के बागेश्वर धाम में 18 फरवरी को 121 कन्याओं का विवाह कराया जाएगा जिस आयोजन की तैयारियों का खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जायजा लिया. विवाह कार्यक्रम स्थल पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तैयारियों की जानाकरी लेते हुए निरीक्षण किया. बता दें कि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन बागेश्वर धाम में 121 गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा जिसमें देशभर से संत महातमा शामिल होंगे. इसके साथ ही बीते दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी करते हुए देशभर के सनातनियों से विवाह आयोजन में शामिल होकर कन्याओं को आशीर्वाद देने की अपील की थी.

बता दें कि नागपुर के बाद रायपुर में बागेश्वर धाम सरकार की कथा के बाद से ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा देश और दुनिया में हो रही है. कथा कार्यक्रम से लौटने के बाद उनका बागेश्वर धाम में हजारों की संख्या में लोगों ने स्वागत किया था. इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण महाराज, होने वाले भव्य आयोजन के लिए संत महात्माओं को आमंत्रित करने निकल गए थे.

You May Also Like

More From Author