Headlines
pandhokhar Sarkar

भोपाल में पंडोखर सरकार, भक्तों की समस्या का निवारण बताया

भोपाल। गुरूशरण महाराज ने बताया कि 13 मार्च से 23 मार्च तक पंडोखर धाम अमावस्या पर्व मनाया जाएगा जिसमें संकट निवराण हनुमान केन्द्र के माध्यम से पंचविधा दरवार प्रारंभ किया गया है। 21 रू और 11 रू अर्जी मात्र से ही कल्याण किया जाएगा। देव बली और देव पूजा भी कराई जाएगी। जिसमें पिशाच शक्तियों का नष्ट किया जाएगा।

  • 13 से 23 मार्च तक पंडोखर धाम पर्व मनेगा
  • श्री पंडोखर धाम में लगाया गया है इंद्रध्वज लगाया गया
  • नवम्बर दिसम्बर में होगा कन्या विवाह आयोजन
  • 151 कन्याओं का विवाह भी कराया जाएगा

महाराज ने बताया कि श्री पंडोखर धाम में इंद्रध्वज लगाया गया है जहां देवीय शक्तियों द्वारा लोगों का कल्याण किया जाएगा। हालांकि नवम्बर दिसम्बर में 151 कन्याओं का विवाह भी कराया जाएगा जिसमें प्रत्येक जोड़े पर 2 लाख 51 हजार रूपए का ट्रस्ट द्वारा खर्च किया जाएगा।

Back To Top