jyotiradiya scindia to fith madhya pradesh election

ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ेंगे एमपी विधानसभा चुनाव? क्या बीजेपी की तीसरी लिस्ट में नाम आना तय, देखें

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तीसरी लिस्ट जल्द ही जारी हो सकती है, और आशंका ये है कि इस लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) का नाम भी शामिल हो सकता है. जहां एक ओर बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) में उतारा है, ऐसे में आशंका ये जताई जा रही है कि तीसरी लिस्ट में भी कई चौंकाने वाले नाम शामिल हो सकते हैं. इन अटकलों के बीच अब चुनावी चर्चा ये भी है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद सिंधिया ही एकमात्र ऐसे नेता थे जिनके समर्थन के बदौलत बीजेपी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर अपनी सरकार बनाई थी.

इस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया (yashodhara raje scindia) शिवपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री पद संभाले हुए हैं. और हाल ही में उन्होने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. चर्चा है कि बीजेपी को यदि शिवपुरी सीट पर अपना कब्जा जमाना है तो पार्टी को एक मजबूत प्रत्याशी, चुनावी मैदान में उतारना होगा. लोगों के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले नेताओं में सबसे पहला नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का ही है, इसकी एक वजह ये भी है कि सिंधिया लंबे समय तक गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं.

एक अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) भोपाल आ रहे हैं, ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अमित शाह के तीसरी लिस्ट में कई नामों पर मुहर लगाने के बाद, ये लिस्ट जारी की जाएगी. हालांकि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब थोड़ा ही वक्त बचा हुआ है. ऐसे में चर्चा है कि बीजेपी की तीसरी लिस्ट में ज्योति​रादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल हो सकता है.

बीजेपी प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट कब होगी जारी?

सिंधिया लड़ेंगे एमपी विधानसभा चुनाव?

शिवपुरी सीट से कौन होगा बीजेपी प्रत्याशी?

Back To Top