मध्यप्रदेश चुनाव 2023: इस VIP विधानसभा सीट पर रहेगी सबकी नजर

Madhya Pradesh Election 2023: मध्यप्रदेश चुनाव इस साल के अंत में होना लगभग तय है. लेकिन क्या आप मध्यप्रदेश की एक ऐसी वीआईपी सीट के बारे में जानते हैं जिसपर बीजेपी और कांग्रेस दोनों का ही फोकस है. हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा विधानसभी सीट की, जिसपर पिछले चार चुनावों में, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है.

वर्तमान में कमलनाथ, छिंदवाड़ा सीट से विधायक हैं. और इसी कारण से ये सीट मध्यप्रदेश की वीआईपी सीटों में से एक मानी जाती है. 2018 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो कांग्रेस की सरकार बनने पर कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया ऐसे में कमलनाथ को विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस के दीपक सक्सेना ने छिंदवाड़ा विधानसभी सीट को छोड़ दिया. 2019 के उपचुनाव में कमलनाथ ने करीब 25 हजार वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी को हराया था.

छिंदवाड़ा विधानसभा में हुए पिछले चुनाव को देखा जाए तो मध्यप्रदेश की दो प्रमुख पार्टियां- बीजेपी और कांग्रेस, दोनों के बीच ही कड़ी टक्कर रही थी. लेकिन 2019 के उपचुनाव में कमल नाथ के ये सीट जीतने के बाद हाल में ये सीट कांग्रेस के पास ही सुरक्षित है. और अब देखना होगा कि दोनों ही प्रमुख पार्टियां इस सीट से किस चेहर पर अपना दाव खेलेंगी.

मध्यप्रदेश चुनाव में छिंदवाड़ा क्यों है VIP विधानसभा सीट

कमलनाथ ने 2019 में ऐसे जीता था छिंदवाड़ा उपचुनाव

You May Also Like

More From Author