एमपी चुनाव 2023: अब तक कांग्रेस क्यों नहीं जीत सकी मानपुर विधानसभा सीट? देखें

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव अब काफी पास है. और चर्चाओं के बाजार में मानपुर विधानसभा सीट (manpur assembly seat)का नाम इस समय ट्रेंड कर रहा है. मानपुर ​सीट की चर्चा का एक कारण ये भी है कि 2018 में कांग्रेस (mp congress) की सरकार तो बनी थी, लेकिन मानपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मीना सिंह (meena singh, bjp) ने जीत हासिल की थी. मीना सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को 19 वोटों के करीबी मार्जिन से हराया था. 2018 के कठिन वक्त में मीना सिंह ने बीजेपी की झोली में ये सीट तो डाली दी थी लेकिन अब के मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावी समीकरण भी काफी अलग माने जा रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या पार्टी मीना सिंह के चेहरे पर ही दाव खेलेगी?

बीजेपी को मानपुर में 2018 से मजबूती देने वाला चेहरा मीना सिंह का ही रहा है. मीना सिंह बीजेपी का ऐक आदिवासी चेहरा हैं. आने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (mp assembly election) के लिए भी मीना सिंह ही बीजेपी की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो मानपुर विधानसभा सीट को बीजेपी का ही गढ़ माना जाने लगा है. इसका कारण है कि 2008 से ये सीट बीजेपी के कब्जे में रही है. यानी कांग्रेस अब तक इस सीट पर 2008 के बाद से जीत पाई है.

हालांकि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होना तय है और प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियां- बीजेपी और कांग्रेस की ओर से अपने अपने अपने प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी करने का सभी को इंतजार है. अब देखने होगा कि आखिर बीजेपी मानपुर सीट से किसको अपना प्रत्याशी तय करती है.

You May Also Like

More From Author