पाला पड़ने से केले की फसल खराब, कई बार गुहार लगाने पर हुआ सर्वे

नेपानगर। बुरहानपुर जिले के नेपानगर अंतर्गत ग्राम रतागढ़ में करीब एक महीने से किसान परेशान है। दरअसल खेत मे लगी केले की फसल ठंड में पाला पड़ने के कारण खराब हो गई जिसके बाद पटवारी और अद्याोगिक विभाग के कर्मचारी ने सर्वे किया। ग्रामीण ने बताया कि एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी को कई बार शिकायत की गई थी लेकिन जब विगत 30 जनवरी को जिला कलेक्टर को शिकायत की गई तब जाकर कहीं कर्मचारियों ने सर्वे किया। हालांकि पाला पड़ने के कारण लाखों रूपयों की फसल का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया। VIDEO

You May Also Like

More From Author