बुरहानपुर आबकारी विभाग में नहीं बंदी गृह, आरोपियों को रखना बन जाता है सिरदर्द

बुरहानपुर | जिले में कस्टम के समय से चले आ रहे आबकारी विभाग में आज तक बंदी गृह नहीं बनाया जा सका है यहां तक की बुरहानपुर को भी जिले बने हुऐं 16 वर्ष बीतए गए है लेकिन इस अंतराल में आबकारी विभाग में जेल तक नहीं बन पाई है जिसके कारण आरोपीयों को या तो साधारण मुचलके पर ही छोड दिया जाता हैं या फिर खंडवा जेल भेजा जाता हैं। VIDEO

बता दें कि आबकारी विभाग का मुख्य कार्यालय और कंट्रोल रूम न्यामतनुरा में स्थित हैं और आरोपीयों को गिरफ्तार कर तुरंत न्यायालय में पेश किया जाता है लेकिन न्यायालय बंद होने के बाद आरोपीयों को रखना सिर दर्द बनजाता है। रात के समय में आरोपीयों को क्षेत्र के पुलिस थाने में बने बंदी गृह में रखा जाता हैं जिसके लिए कागजी कार्यवाही भी पूरी करनी पडती है।

You May Also Like

More From Author