बुरहानपुर में बस चालकों और एमआर एसोसिएशन की हड़ताल

  • लगभग 200 बस का परिवहन नहीं किया गया

बुरहानपुर। बसों की राष्ट्रव्यापी हडताल का असर बुरहानपुर में देखने को मिला। बुरहानपुर जिले में भी चालक परिचालक एसोसिएशन द्वारा लगभग 200 बस का परिवहन नहीं किया गया जिसके कारण यात्री परेशान दिखे। दरअसर केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के स्थान पर सडक परिवहन व सुरक्षा कानून बनाने की योजना बनाई जा रही हैं, जिसके तहत किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना में मोटर मालिक पर मामला नहीं बनते हुए चालक परिचालक पर मामला दर्ज होगा, इसी के विरोध में एक दिवस हडताल की गई। VIDEO

वहीं दूसरी ओर जिले भर केे मेडीकल रिप्रेजेन्टेटीव सेल्स युनियन द्वारा भी दो दिवसीय हडताल की गई, जिसमें जिले भर के समस्त एमआर ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। दरअसल एमआर का वेतन मात्र 7 से 8 हजार हैं जिसे बढाकर 18 हजार करने तथा पेंशन को बढाकर 5 हजार रूप्ए प्रतिमाह करने की मांग की गई।

You May Also Like

More From Author