Headlines
CMV Virus banana crops

बुरहानपुर में लाखों की केले की फसल उखाड़ फेंकने को मजबूर किसान

बुरहानपुर। जिले में इन दिनों किसान अपनी परेशानियों से उबर नहीं पा रहे हैं। पहले ही किसानों को केली के फसल का दाम सही नहीं मिल रहा है और उसके बाद वर्तमान समय में केली के रोपे गए पौधों पर सीएमवी वायरस (CMV Virus) का प्रकोप शुरू हो गया है जिसके कारण किसानों को अपने खेतों में लगे केले के पौधों को उखाड़ फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इस वायरस के प्रकोप से केले के पौधे पूरी तहर पीले पढ़कर सूख जाते हैं जिसका एक मात्र उपाय पौधे को उखाड़कर फेंकना ही होता है।

  • बुरहानपुर जिले में केला फसल को नुकसान
  • केले की फसल पर सीएमवी वायरस का प्रकोप
  • वायरस के कारण पौधे पीले पड़कर सूख जाते हैं
  • पौधों को उखाड़ कर फेंकना ही एकमात्र उपाय

वायरस के कारण किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है, जिस ओर ना तो कोई वैज्ञानिक ध्यान दे पा रहे हैं और ना ही कृषि विभाग के अधिकारी। किसानों का मानना है कि वायरस के कारण केले के पौधों को उखाड़ कर फेंकना पड़ रहा है, जिसका अभी तक कोई उपचार नहीं हैं।

Back To Top