Headlines
Shivling Nirman Burhanpur

बुरहानपुर वासियों ने शिवलिंग निर्माण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बुरहानपुर। महाशिवरात्रि के पर्व पर बुरहानपुर में गायत्री परिवार द्वारा 51 हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन लालबाग स्थित सप्तश्रृंगी माता मंदिर परिसर में किया गया। बता दें कि हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार शिव आराधना के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश पार्थिव शिवलिंग के माध्यम से दिया गया।

परिवार सदस्य मनोज तिवारी ने जानकारी दी कि इस वर्ष शिवलिंग निर्माण के दौरान प्रत्येक शिवलिंग में दो बेलपत्र के बीज डाले जा रहे हैं। वहीं शिवलिंग का जलाभिषेक कर प्लास्टीक बैग में विर्सजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 2 माह के बाद बेलपत्र का पौधा तैयार होगा और फिर उस पौधे को सतपुड़ा की पहाड़ियों में रोपा जाएगा।

Back To Top